Home छत्तीसगढ़ सड़क किनारे खड़ी ट्रक से पिकअप टकरा गई हादसे में 3 लोगों...

सड़क किनारे खड़ी ट्रक से पिकअप टकरा गई हादसे में 3 लोगों की मौत

148
0

कांकेर। नेशनल हाईवे पर बुधवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। यहां सड़क किनारे खड़ी ट्रक से पिकअप टकरा गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कांकेर के चरामा क्षेत्र में नेशनल हाईवे-30 पर जैसाकर्रा गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप आज सुबह करीब 4 बजे सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गंभीर रूप से घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंंचाना शुरू किया लेकिन रास्ते में तीन की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का अनुमान है कि पिकअप चालक को झपकी आने और अंधेरा होने के कारण सड़क किनारे खड़ा ट्रक नहीं दिखाई दिया होगा।