Home छत्तीसगढ़ पीएम मोदी व शाह ने दी देशवासियों को लोहड़ी की शुभकामनाएं

पीएम मोदी व शाह ने दी देशवासियों को लोहड़ी की शुभकामनाएं

132
0

पीएम मोदी व शाह ने दी देशवासियों को लोहड़ी की शुभकामनाएं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर समेत कई नेताओं ने देशवासियों को लोहड़ी, भोगी और बिहू की शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सभी को लोहड़ी व भोगी की शुभकामनाएं, मैं प्रार्थना करता हूं कि यह खास दिन सभी के जीवन को खुशियों और अच्छे स्वास्थ्य से भर दे। शाह ने देशवासियों को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व सभी देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि लाए। जावड़ेकर ने कहा कि सभी देशवासियों को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व सभी के जीवन से नकारात्मकता दूर करें और समृद्धि लाए। जेपी नड्डा ने ट्वीट किया कि सभी देशवासियों को लोहड़ी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। उत्साह और उल्लास से परिपूर्ण ये त्यौहार सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उन्नति लेकर आए। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि यह पावन पर्व सभी देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि लाए। देश और विशेष कर पंजाब तथा हरियाणा में लोहड़ी का पर्व धूम-धाम से मनाया जाता है। लोहड़ी के दिन आग में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली चढ़ाने की परंपरा है। यह पर्व किसानों का नया साल भी माना जाता है। इसे सर्दियों के जाने और बसंत के आने के संकेत के रूप में भी देखा जाता है।