Home छत्तीसगढ़ आज तालपुरी कॉलोनी में मकर संक्रांति के अवसर पतंग महोत्सव का आयोजन

आज तालपुरी कॉलोनी में मकर संक्रांति के अवसर पतंग महोत्सव का आयोजन

142
0

भिलाई/आज तालपुरी कॉलोनी में मकर संक्रांति के अवसर पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चे बड़े पतंग उड़ाकर तिल लडू खाकर, खिलाकर हर्सोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें प्रमुख रूप से एल्डरमेन प्रेमचंद साहू, अमन दीप सोढ़ी के द्वारा आयोजन किया गया । जिसमें उपस्थित एल्डरमेन कीर्ति लता वर्मा, राजेश साहू, इंद्रजीत पात्रा, रवि साहू, सूरज साहू, पुष्पलता देशमुख,खुशबू यादव,सारिका साहू, तनुश्री पात्रा, अनामिका, मधु दास, दिस्टि, आराध्य, ऋतु पात्रा, प्रियांशू, अमृता, यासी डी रेड्डी, रुपेंद्र वर्मा, राजेश साहू, रवि साहू, बच्चे अर्पित तिवारी, माहिर पवार, प्रथम वर्मा, प्रीति,स्वेता सिंहा, रुपाली एवं कालोनी वासी उपस्थित थे ।।