पंचायत सचिवो की क्रमिक भूख हड़ताल 5 वे दिन भी चली
भाटापारा :- छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव एवं छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ के प्रांतीय आह्वान में शुक्रवार को पांचवे दिन भी क्रमिक भूख हड़ताल जारी रही। 5वे दिन भूख हड़ताल में रोहित चक्रवाती,धनेश धुव ईश्वरी प्रसाद पटेल रहे। हड़ताली सचिव संघ के उपाध्यक्ष रमेश वर्मा ने बताया कि जब तक मांग पूरी नही होती तब तक हमारी भूख हडताल जारी रहेगी और आगे रायपुर में हड़ताल को उग्र करते हुए समस्त साथियों द्वारा के भूख हड़ताल करेंगे । ग्राम रोजगार सहायक संघ के अध्यक्ष धन्नूराम घृतलहरे ने बताया कि मांगे पूरी नही होती है तो और हमारा आंदोलन उग्र होगा जिसमें सभी साथी परिवार समेत भूख हड़ताल करेंगे। इनकी संयुक्त मांग है इस प्रकार है. सचिवो को दो वर्ष परीक्षा अवधि के पश्चात शासकीय करण किया जावे। रोजगार सहायकों का ग्रेड पे निर्धारण कर नियमित किया जावे। सचिव भर्ती में ग्राम रोजगार सहायकों को 100%वरीयता के आधार पर सीधी भर्ती किया जावे।जिन ग्राम पंचायतों को नगर निगम/नगर पंचायत में शामिल किया जा रहा है उसे वहाँ के रोजगार सहायक को उसी निकाय में सेवा में लिया जावे।