Home छत्तीसगढ़ फर्जी व गलत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर संरपच निलंबित

फर्जी व गलत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर संरपच निलंबित

348
0

ग्राम पंचायत रानीपरतेवा की सरपंच
निलंबित

गरियाबंद । छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीपरतेवा के सरपंच श्रीमती केसरी नेताम को आगामी आदेश तक निलंबित कर दिया गया है। छुरा के अनुविभागीय अधिकारी सुश्री रुचि शर्मा द्वारा यह कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि सरपंच द्वारा वित्तीय अनियमितता की मंशा से फर्जी व गलत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने, पदीय दायित्वों का दुरूपयोग करने, सरपंच पति द्वारा हस्तक्षेप तथा शासकीय कार्य एवं
जांच प्रक्रिया में बाधा डालने के कारण ग्राम पंचायत रानीपरतेवा के सरपंच श्रीमती केसरी नेताम को आगामी आदेश तक निलंबित किया गया है।