Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कलेक्टोरेट में किया ध्वजारोहण

कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कलेक्टोरेट में किया ध्वजारोहण

244
0
????????????????????????????????????

कोरबा 26 जनवरी 2021

कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट में राष्ट्र ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय ध्वज को सशस्त्र बलों की टुकड़ी द्वारा सलामी दी गई। मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गाया। कलेक्टर ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्रीमती कौशल ने अपने शासकीय उत्तरदायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए राष्ट्र की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए  सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रेरित किया। इस अवसर एडीएम श्रीमती प्रियंका महोबिया सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर निवास में किया गया ध्वजारोहण- कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर बंगला में ध्वजारोहण किया। इस अवसर अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।