Home छत्तीसगढ़ बैकुण्ठपुर में संसदीय सचिव एवं विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ के विधायक श्री बंजारे...

बैकुण्ठपुर में संसदीय सचिव एवं विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ के विधायक श्री बंजारे ने राश्ट्रीय ध्वज फहराया : कोरोना योध्दाओं के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

134
0

रायपुर, 26 जनवरी 2021

भारत के गणतंत्र दिवस कोरिया जिले में गरिमामय और हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में संसदीय सचिव एवं विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ के विधायक श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल का प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह बैकुण्ठपुर के शासकीय आदर्श रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बंजारे ने प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल और अपने ओर से प्रदेष सहित कोरिया जिले के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई और षुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बंजारे ने सवेरे 9 बजे समारोह स्थल पर राश्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा रंग बिरंगे गुब्बारे आकाष में छोड़े गये। मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रदेष की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करते हुए मुख्य अतिथि श्री बंजारे ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ महान स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं की आशाओं के अनुरूप सद्भाव और समरसता के रास्ते पर अडिग रहा है। उन्होंने विकास के छत्तीसगढ़ मॉडल की सफलता का उल्लेख करते हुए आदिवासी अंचलों में स्थानीय नेतृत्व को सम्मान और अधिकार देने के लिए बस्तर, सरगुजा तथा मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरणों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति, 7 से बढ़ाकर 52 लघु वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी, सामुदायिक वन अधिकार पत्र तथा सामुदायिक वन संसाधन पत्र, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद इंग्लिष मीडियम स्कूल, छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण तथा मुख्यमंत्री कौषल उन्नयन योजना के बारे में बताया। इसके साथ ही प्रदेष के चहुंमुखी विकास में अपना योगदान देती सिंचाई परियोजनाओं, मनरेगा, विभिन्न सड़क योजनाओं, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, सुपोशण अभियान एवं सार्वभौम पीडीएस योजना का उल्लेख किया।
संदेष का वाचन करते हुए श्री बंजारे ने कोरोना वैक्सीन की खोज करने वाले महान वैज्ञानिकों को नमन करते हुए समस्त प्रदेष वासियों से टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने की बात कही। साथ ही नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के लिए समस्त जनता का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि श्री बंजारे ने परेड कमांडर श्री गिरिजाशंकर साव एवं परेड टू आईसी सुश्री मोनिका मरावी को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। कोरोना महामारी के समय अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया और उनका हौसला बढाया। जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निरीक्षक (अ) श्री फ्रांसिस जेवियर बेक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सहायक उप निरीक्षक श्री कोमल देव सोनवानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमरदीप जायसवाल, रिजन अस्पताल चरचा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. कल्याण सरकार एवं डॉ. एस. के. बिराजी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दीबाड़ी के संविदा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश सिंह यादव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगोड़ी के संविदा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा, अशासकीय वृध्दाश्रम धौराटिकरा की अधीक्षिका श्रीमती कल्पना चक्रवर्ती, प्राथमिक शाला फाटपानी  के सहायक शिक्षक श्री अशोक लोधी, माध्यमिक शाला देवसील के शिक्षक श्री अमीन कुमार, पूर्व माध्यमिक शाला डाड़हंसवाही की शिक्षक श्रीमती सिलिना लकड़ा, कोविड कंट्रोल रूम के आयुष मेडिकल आफिसर डॉ. बी. आर. नायर, कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के सहायक ग्रेड 02 श्री अतुल गुप्ता, कलेक्टोरेट कार्यालय के सहायक ग्रेड 02 श्रीमती ललिता पैकरा, श्रम विभाग के डाटा एण्ट्री ऑपरेटर श्री संतोष कुमार त्रिपाठी एवं सहायक ग्रेड 02 श्री निलेश कुमार साहू, चेम्बर्स ऑफ कामर्स मनेन्द्रगढ़ के श्री शारदा गुप्ता, व्यापार संघ बैकुण्ठपुर के श्री संजय गुप्ता, शासकीय रामानुूज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर की छात्रा कु. शालिनी सिंह श्याम एवं कु. शबाना बेगम और छात्र श्री आकाश सिंह, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुण्ठपुर की छात्रा कु. शक्ति राजवाड़े एवं कु. अल्फा बड़ा, पंडित ज्वाला प्रसाद उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय पटना के छात्र श्री बिहारी लाल शामिल हैं। इसी तरह उन्होंने जिले में निवासरत शहीद अधिकारी/कर्मचारी के आश्रितों को भी श्रीफल और षाल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला एवं पुलिस प्रषासन के वरिश्ठ अधिकारी, वरिश्ठ नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया के प्रतिनिधिगण और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।