Home छत्तीसगढ़ पोल्ट्री फार्म संचालक के सुने मकान में चोरों ने बोला धावा, ...

पोल्ट्री फार्म संचालक के सुने मकान में चोरों ने बोला धावा, नगद के साथ समान की भी चोरी….

188
0

विकास साहू

बालोद/ जिला मुख्यालय से लगे झलमला स्थित गंगा नगर में पोल्ट्री फार्म संचालक उरेन्द्र सिन्हा के सुने मकान में चोरों ने बुधवार- गुरुवार की मध्य रात्रि चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने सुने मकान के मुख्य गेट में लगे ताले को तोड़ने के साथ साथ घर के अंदर अन्य कमरे में लगे ताला को तोड़ने के बाद अलमारी को लॉक को लोहे के रॉड से तोड़ कर अलमारी में रखे लगभग 12 हजार रुपये रुपये और उरेन्द्र सिन्हा के कपड़ो को भी चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही बालोद पुलिस की टीम डॉग स्क्वायड के साथ घटना स्थल पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया है। डॉग स्क्वायड की मदद से झलमला के चौक चौराहे व आसपास के जगहों में छानबीन जारी है।