Home छत्तीसगढ़ राजस्व संबंधी सुविधाएं अब गांवों के नजदीक ही मिलने से लोगों को...

राजस्व संबंधी सुविधाएं अब गांवों के नजदीक ही मिलने से लोगों को राहत : दुर्ग जिले में बोरी में तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया कृषि मंत्री ने

178
0

    रायपुर, 28 जनवरी 2021

राजस्व सुविधाएं लोगों को उनके गांव के पास ही मिलें इसके लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। प्रदेश में नई तहसीलों के गठन होने के साथ अब तहसील कार्यालयों का शुभारंभ किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बोरी के तहसील भवन का शुभारंभ किया।
    इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री चौबे ने कहा कि बोरी तहसील के निर्माण से बोरी के आसपास के ग्रामीणों को तहसील कार्यालय के लिए दूर तक चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। राजस्व संबंधी सुविधा उन्हें अपने गाँव के नजदीक ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी सुविधाओं के लिए लोगों को मशक्कत नहीं करनी पड़े, यह सरकार की पहली प्राथमिकता है। राजस्व संबंधी सरकार के निर्णयों से आम जनता को काफी राहत मिली है। कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य शासन ने आम जनता के हितों को प्राथमिकता देते हुए निर्णय लिये हैं। किसानों की सुविधा के लिए नये धान खरीदी केंद्र खोले गए हैं। इन धान खरीदी केंद्रों के चलते किसानों को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ रही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कृषि संबंधी योजनाओं से लोग खेती की ओर लौटे हैं। धान खरीदी इस बार रिकार्ड हुई है। छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है और धान के कटोरे की समृद्धि किसानों के संतोष पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास की योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था बेहतर हुई है और इसका असर शहरी अर्थव्यवस्था पर भी दिखता है।