Home छत्तीसगढ़ कृषि विभाग दन्तेवाड़ा की अनुकरणाय पहल : माणिकचन्द की जिन्दगी में खुशहाली...

कृषि विभाग दन्तेवाड़ा की अनुकरणाय पहल : माणिकचन्द की जिन्दगी में खुशहाली छाई, जब से थ्रेसर मशीन घर आई

126
0

दन्तेवाड़ा, 30 जनवरी 2021

ग्राम करली विकासखण्ड गीदम निवासी श्री माणिकचन्द यादव के पास 5 एकड़ कृषि योग्य भूमि है जहां कृषि कार्य करते है। वह ट्रेक्टर से तो खेतों की जुताई तो कर लेते थे परन्तु धान की मिसाई में बहुत समय लगता था। जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग की पहल से डी.एम.एफ मद एवं कृषि विभाग की मद से 2 लाख 50 हजार रूपये की थ्रेसर मशीन नवम्बर 2020 को प्रदाय की गई थी। जिसमें उन्हें 50 हजार रूपये देना पड़ा तथा शेष राशि प्रशासन द्वारा सब्सिडी के रूप में मिली। इस वर्ष  उन्होंने अपने धान की मिसाई करने के बाद अन्य कृषकों की धान की मिसाई करके 80 हजार रूपये की आय अर्जित की । इससे वे तथा उनके परिवार के सभी सदस्य बहुत खुश है तथा इसके लिए शासन, प्रशासन तथा कृषि विभाग को बार-बार धन्यवाद दे रहे है।