Home छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग चैंपियन शिप में बालोद का रहा दबदबा, राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में...

पॉवर लिफ्टिंग चैंपियन शिप में बालोद का रहा दबदबा, राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बालोद को मिले 15 पदक

102
0

बालोद – विगत दिनों दुर्ग में आयोजित राज्यस्तरीय सब जूनियर,जूनियर,सीनियर,एवं मास्टर पॉवर लिफ्टिंग चैंपियन शिप का आयोजन हुआ।
जिसमे बालोद सहित ग्राम पिरिद के बालक बालिकाओं ने प्रतियोगिता मै भाग लिया तथा 15 पदक प्राप्त किये। इस प्रतियोगिता में बालोद और ग्राम पिरिद की बालिकाओं ने हुनर दिखाते हुए सबसे ज्यादा पदक हासिल किया। जिसमे प्रथम स्थान पर सुषमा ,यामिनी,प्रभा देशमुख , नारायणी , भारती साहू, अंजलि मंडावी एवं रामावतार साहू प्रथम स्थान पर रहे वही द्वितीय स्थान पर मंजू यादव सीमा साहू , हुमेश्वरी, नंदिनी ढीमर ,अनामिका, अंजलि ढीमर,सुनील सोनकर। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले घनश्याम पटेल, डकेश सोनकर ने स्थान प्राप्त कर पदक हासिल करने में कामयाब रहे।
इस उपलब्धि के लिए ससंदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद नरेन्द्र साहू फिटनेस वर्ल्ड जीम बालोद,प्रकाश देशमुख कोचफिटनेस जीम पिरीद ने बच्चो को बधाई दी।