Home छत्तीसगढ़ मनरेगा में जिले के लगभग 78 हजार मजदूरों को दिया गया है...

मनरेगा में जिले के लगभग 78 हजार मजदूरों को दिया गया है रोजगार

129
0

ग्राम पंचायतों में डबरी निर्माण, कुआं निर्माण, तालाब गहरीकरण, मेढ़बंधान के अधिक कार्य स्वीकृत किये गये हैं

जशपुरनगर 08 फरवरी 2021

कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री के.एस. मण्डावी के दिशा-निर्देश में जशपुर जिले के विभिन्न विकासखण्डों ग्राम पंचायतों में ग्रामवासियों को मनरेगा के तहत् अधिक से अधिक काम देने के लिए कार्य स्वीकृत किया जा रहा है। गांव में डबरी निर्माण, कुआं निर्माण, तालाब गहरीकरण, मेढ़बंधान, नरवाबंधान, भूमि समतलीकरण  के कार्य स्वीकृति किये जा रहें और उन्हें रोजगार से जोड़ा जा रहा है। वर्तमान में लगभग 78 हजार से 85 हजार ग्रामीणजनों को प्रतिदिन मनरेगा के तहत् रोजगार दिया गया है और 1 लाखा मजदूरों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।
जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि स्थानीय मजदूरों को उनके गांव में ही रोजगार मिले और उन्हें कार्य के लिए अनावाश्यक न भटकना पडे। इसके लिए मनरेगा  के तहत् अधिक कार्य स्वीकृत किये जा रहें हैं।