Home छत्तीसगढ़ खेल से बनाएं परस्पर स्नेह आत्मीयता और भाईचारे का माहौल: डॉ चरणदास...

खेल से बनाएं परस्पर स्नेह आत्मीयता और भाईचारे का माहौल: डॉ चरणदास महंत

74
0

रायपुर, 19 फरवरी 2021

छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि युवा क्षेत्र में अधिक से अधिक क्रिकेट सहित अन्य खेलों का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि खेलों से स्वास्थ्य शरीर और मस्तिष्क का विकास होता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि खेल आपसी सद्भावना, भाईचारे, परस्पर स्नेह और वधुत्व बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम है। जांजगीर चांचा जिले के सारागांव बाजार स्थित रंगमंच में सारागांव क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों की मांग पर डॉ महंत ने सारागांव में खेल स्टेडियम बनाने सकारात्मक कार्यवाही करने की बात कही।
    नगर युवा सेना सारागांव के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि डॉ महंत के कर कमलों द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय वर्षा बाधित इस लीग क्रिकेट मैच का आयोजन को उत्साह के साथ किया गया। डॉक्टर महंत ने इसकी प्रशंसा की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनीता चंद्रा, बम्हनीडीह जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साहू, सर्व श्री दिनेश शर्मा, गुलजार सिंह, नगर पालिका चांपा के अध्यक्ष श्री भगवान सिंह, श्री दिनेश शुरू,श्री गुलजार सिंह,श्री विवेक सिसोदिया, नगर पंचायत सारागांव के अध्यक्ष, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, खिलाड़ी, नगरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन पत्रकार श्री रवि शंकर पांडे ने किया।