कोण्डागांव, 22 फरवरी 2021
सपने कई लोग देखते हंै पर उसे पूरा करने का दम कुछ लोग ही रखते हैं ऐसे ही स्वप्नशील जनजातिय समुदाय के प्रयत्नशील कृषकों को राज्य सरकार की अनुसूचित जनजाति गुड्स कैरियर योजना द्वारा उनके सपनों को पंख लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखण्ड केशकाल के एक छोटे से गांव खालेमुरवेण्ड के कृषक प्रहलाद कावडे पिता मनेश कावडे को भी उसके सपनों की चाबी आज जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम एवं जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप के द्वारा प्रदान किया गया। इस संबंध में हितग्राही प्रहलाद कावड़े ने बताया कि गुड्स कैरियर वाहन हेतु ऋण प्राप्ति के लिए प्रहलाद ने सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट में स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय में सम्पर्क कर अनुसूचित जनजाति गुड्स कैरियर योजना के तहत ऋण से गुड्स कैरियर प्राप्त करने की योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार कार्य करने का इच्छा व्यक्त की थी। जिला अंत्यावसायी में आवेदन के पश्चात आवेदन पत्र का चयन जिला स्तर पर गठित चयन समिति के चयन के पश्चात प्रहलाद का चयन इस योजना हेतु किया गया। जिसके तहत् प्रहलाद को गुड्स कैरियर खरीदने के लिए 06.25 लाख का ऋण आसान किस्तों में प्रदान किया गया है। आज प्रहलाद कावड़े को कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा गुड्स कैरियर वाहन की चाबी उसके बेहतर भविष्य की कामना करते हुए प्रदान की गई। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ एसके नाग, अंत्यावसायी सहकारी समिति के कार्यपालन अधिकारी बाबूभाई श्रीवास सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।