Home Uncategorized हर घर में पानी पंहुचाने नगरपालिका अध्यक्ष ने नई पाईप लाईन का...

हर घर में पानी पंहुचाने नगरपालिका अध्यक्ष ने नई पाईप लाईन का किया भूमि पूजन।

144
0

हर घर में पानी पंहुचाने नगरपालिका अध्यक्ष ने नई पाईप लाईन का किया भूमि पूजन।

बीजापुर-बीजापुर जिला मुख्यालय में पानी की किल्लत से निजात दिलाने शहर के एजुकेशन सिटी स्थित फ़िल्टर प्लांट से नगर में पानी लाने सोमवार की दोपहर नगर पालिका द्वारा नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया।नगरपालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया,नगरपालिका उपाध्यक्ष पुरषोत्तम सल्लुर,नगरपालिका अधिकारी पवन मेरिया,पीएचई के ईई जगदीश कुमार,एसडीओ की उपस्थिति में नारियल फोड़कर कार्य शुरू किया गया।

इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया ने बताया जल आवर्धन योजना के तहत मिंगाछल से एजुकेशन सिटी स्थित फ़िल्टर प्लांट में पानी स्टोर होगा,उसके बाद फ़िल्टर प्लांट से नगर में निर्मित एवं निर्माणाधीन जल टंकियों में पानी पंहुचाने के लिए क्लियर फ़िल्टर वाटर राइजिंग मेन पाईप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है।उसके बाद पानी की टंकियों से पूरे नगर में पाईप लाइन के जरिये घरों में पानी की सप्लाई की जाएगी।पाईप लाईन के बिछने के बाद नगर में पानी की समस्या खत्म हो जाएगी।इस दौरान नगरपालिका के कर्मचारी,ठेकेदार सहित अन्य लाेग मौजूद रहे।