कुशल चोपड़ा बीजापुर
एमसीपी के दौरान चेकिंग में मोटर साईकल से भागने का प्रयास करते हुये पीछा कर भोपालपटनम् से किया गिरफ्तार।
बीजापुर-बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान डीआरजी,केरिपु 85वी वाहिनी की एमसीपी के दौरान बीजापुर भोपालटपनम् मार्ग पर चेकिंग के दौरान मोटर साईकिल में एक संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास कर रहा था। जिसे 85 बटालियन सीआरपीएफ की क्यूआरटी टीम द्वारा पीछा करते हुये भोपालपटनम् से पकड़ा गया।पकड़े गये संदिग्ध से पुछताछ करने पर अपना नाम गुटटूम सुदरू उर्फ सुदरू पूनेम उम्र 35 वर्ष निवासी पेद्दापारा पुसनार थाना गंगालूर का होना बताया।पकड़े गये संदिग्ध से बारिकी से पुछताछ पर माओवादी संगठन में पुसनार जनताना सरकार अध्यक्ष के रूप में सक्रिय होना बताया।
गिरफ्तार माओवादी गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत के विभिन्न घटनाओ जैसे पुसनार नदी किनारे पुलिस पार्टी के साथ हुये मुठभेड़,गायतापारा कमकानार के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना,गंगालूर बडडेपारा से बुरजी निर्माणाधीन सड़क पर आईईडी लगाकर विस्फोट करना,मुनगा सावनार के मध्य जंगलों में पुलिस पार्टी पर फयरिंग की घटना,डमरीपालनार के जंगल में ग्रामीण पुनेम सन्नू की हत्या करना,मर्रीवाड़ा गोंगला के जंगलों में पुलिस पार्टी पर आईईडी विस्फोट कर ना,गोंगला पुसनार के बीच तालाब के पास ग्रामीण रामलू बेड़जा की हत्या करना,पुसनार गोरगेपारा के पास पुलिस पार्टी पर हमला करने के साथ पुसनार धु्रवापारा बेरूदी नदी के पास पुलिस पार्टी पर आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में शामिल था।
इसके अलावा इसके विरूद्ध थाना गंगालूर में हत्या,हत्या का प्रयास, अपहरण, लूट,डकैती,ब्लास्ट, आगजनी के मामलों में कुल 20 स्थाई वांरट भी लंबित है।थाना गंगालूर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त गिरफ्तार माओवादी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।