बीजापुर-बीजापुर जिले में स्वास्थ्य,पोषण, शिक्षा सहित 7 चिन्हीत सेक्टर में बेहतर सेवाएं सुलभ कराये जाने हेतु यूनीसेफ के साथ एमओयू किया जायेगा।इस दिशा में कार्ययोजना को अंतिम रूप प्रदान करने के लिए यूनीसेफ कोर ग्रुप की बैठक कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने कहा कि चयनित 7 सेक्टर पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया है।इसके अनुरूप कार्ययोजना बनायी जायेगी। कार्ययोजना के अनुसार जिले की जनता को बेहतर सेवाएं देने के लिए सभी समन्वय कर टीम भावना के साथ काम करेंगे।इस हेतु सभी विभागों के द्वारा ध्यान केन्द्रीत किया जायेगा। सम्बन्धित विभागों के जिला, खंड स्तरीय अमले के साथ ही मैदानी अमला इस दिशा में मिशन मोड में काम करेंगे।उन्होने इस हेतु वालेंटियर्स की सेवाएं देने वाले इच्छुक वालेंटियर्स का चयन अतिशीघ्र किये जाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।बैठक में यूनीसेफ के छत्तीसगढ़ प्रमुख जाॅब जकारिया ने कहा कि जिले की आम जनता को स्वास्थ्य,पोषण,शिक्षा सहित 7 चयनित सेक्टर में उत्कृष्ट सेवाएं देने का लक्ष्य है।इस दिशा में यूनीसेफ के द्वारा जिला प्रशासन के साथ बेहतर तालमेल स्थापित कर कार्य करेंगे। उन्होने इस हेतु सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समन्वय सुनिश्चित करने पर बल दिया।बैठक में सीईओ जिला पंचायत पोषण लाल चन्द्राकर, एसडीएम बीजापुर देवेश ध्रुव सहित यूनीसेफ के अन्य प्रतिनिधी तथा स्वास्थ्य,शिक्षा,आदिवासी विकास,महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों सहित खंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।