Home Uncategorized ठेकेदारों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार...

ठेकेदारों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन..मांग नहीं पूरा होने पर…..

2122
0

कुशल चोपड़ा बीजापुर (छग)

बीजापुर-बीजापुर ज़िले के सभी ठेकेदारों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज़िला मुख्यालय के आत्मानन्द इंग्लिश स्कूल के सामने में धरना दिया है।आज के इस धरना प्रदर्शन जिले के ठेकेदारो में जी वेंकटेश्वर रॉव,जय कुमार नायर,सुरेश चंद्राकर,वेंकट,किरण रेड्डी,भाग्या राव,अशोक राठी,राजू गांधी,बाबूलाल राठी एवं दिनेश केला मौजूद रहे।

इनकी चार सूत्रीय मांगे रायल्टी दरों में अव्यावहारिक कटौती,कार्यों के रखरखाव की सीमा,कार्यों में तृतीय पार्टी चेकिंग,और 50 लाख तक निविदा मेनुअल द्वारा करने के संबंध में ठेकेदारो ने शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन के बाद सभी ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

वही मीडिया से बात करते हुए ठेकेदारो ने कहा कि अगर हमारी समस्याएं और मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो पूरे छत्तीसगढ़ में काम बंद कर दिया जाएगा