Home छत्तीसगढ़ राजिम माघी पुन्नी मेला : धर्मस्व मंत्री श्री साहू की तैयारियों की...

राजिम माघी पुन्नी मेला : धर्मस्व मंत्री श्री साहू की तैयारियों की समीक्षा

107
0

    रायपुर, 26 फरवरी 2021

त्रिवेणी संगम-महानदी, पैरी नदी और सोेंढूर नदी संगम पर स्थित छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ राजिम में 27 फरवरी से शुरू हो रहे राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों की समीक्षा आज धर्मस्व मंत्री तथा गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने की। उन्होंने सचिव धर्मस्व श्री पी. अन्बलगन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला अधिकारियों के साथ राजिम मेला स्थल पहुंच तैयारियों का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि यह मेला 27 फरवरी को माघ पूर्णिमा से शुरू होकर 11 मार्च महाशिवरात्रि तक चलेगा। मेले का शुभारंभ 27 फरवरी को शाम 5 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे।