Home Uncategorized आगजनी की घटना में शामिल एक माओवादी गिरफ्तार।

आगजनी की घटना में शामिल एक माओवादी गिरफ्तार।

122
0

कुशल चोपड़ा बीजापुर (छग)

कुटरू-फरसेगढ़ मार्ग पर चिन्गेर नाला के पास जयभवानी ट्रेव्हल्स की बस में आगजनी की घटना में शामिल था।

बीजापुर-बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान दिनांक 25.02.2021 को थाना कुटरू से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के हमराह जिला बल की टीम टुंगेली, रानीबोदली, गटटापल्ली, चिन्गेर की ओर निकली थी ।

पुलिस बल द्वारा रानीबोदली एवं चिन्गेर के बीच से जंगल से 01 माओवादी मिलिशिया सदस्य रमेश कुरसम उम्र 30 निवासी गटटापल्ली थाना कुटरू को पकड़ा गया।पकड़ा गया माओवादी थाना कुटरू क्षेत्र में दिनांक 7.06.2019 को चिन्गेर नाला के पास जय भवानी ट्रेव्हल्स की यात्री बस को रोककर यात्रियों को बस से उतारकर आगजनी करने की घटना में शामिल था।पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना कुटरू में 01 स्थाई वांरट भी लंबित है।थाना कुटरू में पकडे़ गये माओवादी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।