छ.ग.स्तरीय विराट जस झांकी प्रतियोगिता एव क्रिकेट पुरुस्कार समारोह में खुड़मुड़ा पहुँचे-विधायक आशीष छाबड़ा
विधायक ने दिये खुड़मुड़ा को 40 लाख रुपये की विकास कार्यो की सौगात
बेरला ब्लाक के ग्राम खुड़मुड़ा में
छ.ग.स्तरीय दो-दिवसीय देवी जस झांकी प्रतियोगिता एव टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरुष्कार समारोह में मुख्यअतिथी आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुये…
सर्वप्रथम विधायक आशीष छाबड़ा एवं उपस्तीथ अतिथिगणों द्वारा माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियो की खुशहाली की कामना किये..
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने उपस्तीथ ग्रामवासी,स्रोतजनो को अपने उतबोधन मे कहा की,आज बड़ा हर्ष विषय है ग्राम खुड़मुड़ा के पावन धरा में छ.ग.स्तरीय दो-दिवसीय देवी जस झांकी प्रतियोगिता एव टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरुष्कार समारोह का भव्य आयोजन रखा गया है,आज इस आयोजन का प्रथम दिवस है,
हम सभी सौभाग्यशाली है,लगातार दो- दिनों तक माँ दुर्गा के विभीन्न रूपो का जस झांकी,जस गायन के माध्यम से हम सभी को माँ भगवती के विराट रूपो का दर्शन करने को मिलेगा,जस झांकी के माध्यम से दो प्रकार के प्रदर्शन होता है,एक अच्छाई एक बुराई हमे अच्छाई का जो पात्र है उसे सीखना चाहिए,हमे अपने जीवन शैली कैसे रखना है,जीवन कैसे जीना चाहिए,हम सब देखते है कोई भी कार्य हो कोई भी क्षेत्र हो जीत हमेशा अच्छाई की होती है,बुराई की कभी जीत नहीं होती,साथ ही हमारे युवा साथियों के द्वारा ग्रामीण स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतोयोगिता का भी बढ़िया आयोजन किये सभी युवा साथियों को बधाई एव शुभकामनाएं, युवा साथियों के द्वारा आपसी समरस्ता, एकजुटता का परिचय देते हुये बढ़िया महौल यह आयोजन सफल रहा,प्रतियोगिता में काफी दूर दूर से टीमो ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने खेल का प्रदर्शन किया टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कुरा इलेवन और स्थानीय टीम खुड़मुड़ा इलेवन के मध्य खेला गया,मेहमान टीम कुरा इलेवन के साथियों के द्वारा बढ़िया खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच जीत करअपने नाम किया स्थानीय टीम खुड़मुड़ा इलेवन इस प्रतियोगिता में उप विजेता बना है,जरूर आप के खेल के कुछ कमी रही होगी आने वाले समय मे आप पुनः अच्छे से मेहनत करे,कुछ दिन पूर्व कार्यक्रम में खुड़मुड़ा आना हुआ था आप सभी के द्वारा गाँव मे रोड़ निर्माण की मांग किया गया था जिसके लिए सुगम सड़क योजना अंर्तगत 02 रोड़ के निर्माण कार्य हेतु 40 लाख रुपये की स्वीकृति किया था आज बढ़िया दोनों रोड़ बनकर भव्य तैयार है,साथ ही गौरी-गौरा चौरा की मांग हमारे सुवा समिति के बहनों के द्वारा किया गया था,विधायक निधि से 50 हजार रुपये की स्वीकृती किया था,बढ़िया गौरी-गौरा चौरा बना है,क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता टीम कुरा इलेवन को प्रथम पुरस्का 12 हजार रूपये व ट्राफी एव उप विजेता टीम खुड़मुड़ा इलेंवन को द्वितीय पुरुष्कार 07 हजार रुपये व ट्रॉफी विधायक आशीष छाबड़ा के द्वारा प्रदान किया गया साथ ही अन्य पुरुस्कार भी दिया इस अवसर पर हीरा देवलाल वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, टी.आर साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,रामेस्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला,नेतराम निषाद,चन्द्रविजय धीवर,कमल वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति देवरबीजा,कुशाल नायक,पूजा टिकहरिया सभापति जनपद पंचायत बेरला,कल्याणी टिकहरिया,विनोद निषाद सरपँच, कृष्णा चतुर्वेदी, लोकनाथ यादव,समिर नायक,नीलेश वर्मा,हरनरायण वर्मा,कुन्तराम निषाद,अजय सेन,गुड्डू सेन,राजकुमार सेन,गोविंदा,सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे