Home Uncategorized वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन एवं विक्रय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये-कलेक्टर

वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन एवं विक्रय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये-कलेक्टर

139
0

गौठानों एवं गौठान ग्रामों में मल्टी एक्टीविटी से ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने कलेक्टर ने दिया निर्देश।

बीजापुर-राज्य शासन की मंशानुरूप जिले के गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन पर पूरा ध्यान केन्द्रीत किया जाये।वहीं उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट खाद के विक्रय हेतु समुचित पहल किया जाये।जिले के गौठानों तथा गौठान ग्रामों में मल्टी एक्टीविटी से ग्रामीणों और महिला स्व-सहायता समूहों को जोड़ने के लिए व्यापक पहल किया जाये,ताकि इन ग्रामीणों तथा महिला समूहों को आयमूलक गतिविधियों के जरिये आय संवृद्धि हो सके।उक्त निर्देश कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने बैठक के दौरान जिले में गोधन न्याय योजना कार्यान्वयन की विस्तृत समीक्षा करते हुए अब तक गोबर की खरीदी,वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं विक्रय,आगामी दिनों में वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने हेतु वर्मी टैंकों में गोबर भरने सहित केंचुआं की उपलब्धता इत्यादि की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौठानों में गोबर की नियमित रूप से खरीदी करने सहित वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन एवं विक्रय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये।इस दिशा में हरेक गौठानों के लिए कार्ययोजना तैयार कर कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाये।कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने गौठानों तथा गौठान ग्रामों में साग-सब्जी उत्पादन,मशरूम उत्पादन,कुक्कुटपालन,मछलीपालन,सीमेंर्ट इंट निमार्ण इत्यादि मल्टी एक्टीविटी से ग्रामीणों तथा महिला स्व-सहायता समूहों को जोड़ने कहा।इसके साथ ही गौठान ग्रामों के महिला समूहों के घरों पर पोषण बाड़ी विकसित किये जाने के निर्देश दिये।वहीं स्कूल-आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा आश्रम,छात्रावासों में किचन गार्डन विकसित करने सहित इससे महिला समूहों को जोड़ने के लिए समुचित पहल किये जाने कहा।जिससे उक्त आयमूलक गतिविधियों के संचालन से इन ग्रामीणों तथा महिला समूहों को आय संवृद्धि हो सके।कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने इस दिशा में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समुचित पहल करने हेतु गौठानों के लिए नियुक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को हर सप्ताह दो दिवस सम्बन्धित गौठानों तथा गौठान ग्रामों का भ्रमण कर गोबर खरीदी,वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं विक्रय,वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन हेतु वर्मी टैंकों में भरे गये गोबर की मात्रा,केंचुआ की उपलब्धता,चारागाह विकास सहित मल्टी एक्टीविटी संचालन स्थिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने कोविड-19 की टेस्टिंग तथा टीकाकरण प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में कोविड की टेस्टिंग में वृद्धि किया जाये और धनात्मक प्रकरणों के मरीजों की उपचार व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित कान्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाये। उन्होने फ्रंटलाईन वर्कर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स के टीकाकरण को दो दिवस के भीतर पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए।वहीं 1 मार्च से शुरू वरिष्ठ नागरिकों के टीकाकरण सहित चिन्हीत 20 बीमारियों से पीड़ित को-मार्बिड व्यक्तियों के टीकाकरण को तेजी के साथ संचालित करने कहा।उन्होने इस दिशा में पंजीयन कार्य को सुचारू ढंग से सुनिश्चित करने सहित व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने जिले में कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग,सोशल डिस्टेंस का अनुपालन,साबुन से हाथ धुलाई,सैनेटाईजर का उपयोग करने सम्बन्धी दिशा-निर्देशों का परिपालन कराये जाने कहा।वहीं इस हेतु व्यापक जनजागरूकता निर्मित करने पर बल दिया।बैठक में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना,नरवा-गरवा,घुरवा एवं बाड़ी,न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज की खरीदी इत्यादि की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।बैठक के दौरान एसडीएम बीजापुर देवेश ध्रुव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और जिले में पदस्थ एसडीएम,सीईओ जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे।