Home Uncategorized महेश गागड़ा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष पंहुचे मद्देड क्षेत्र ले तमलापली गांव,ग्रामीणों...

महेश गागड़ा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष पंहुचे मद्देड क्षेत्र ले तमलापली गांव,ग्रामीणों से मिल जाना हाल,जरूरत मंदो को समान का किया वितरण।

335
0

बीजापुर-पूर्व मंत्री महेश गागड़ा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार इन दिनों जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के दौरे पर हैं।इसी तारतम्य में आज जिले के भोपालपटनम विकाशखण्ड के मद्देड़ क्षेत्र के दौरे पर रहे और ग्राम पंचायत तमलापल्ली पहुंच ग्रामीणों से रूबरू हुए,महेश गागडा को अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी उत्साहित थे और अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।जिसके बाद ग्रामीणों की शिकायत पर तमलापल्ली में स्वीकृत तालाब का निरीक्षण किया।इस दौरान यह तथ्य सामने आया कि जहां लाखों रुपये का तालाब खुदाई होना था वो कार्य बीते एक साल से हुआ ही नही है परंतु लाखों रुपये नियमो को ताक में रखकर आहरण किया गया है।तालाब निरीक्षण से वापस लौटने के पश्चात इस संदर्भ में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और जिला भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता किया और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।साथ इस विषय को लोकसभा और विधानसभा में उठाने की बात कही।
वहीं तमलापल्ली में जनसंपर्क के दौरान एक बेसहारा दिव्यांग महिला शोभा लम्बाड़ी से मुलाकात हुआ और उसने अपनी व्यथा बताई जिन्हें चलने फिरने में दिक्कतें हो रही थी जिस पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने तत्काल सहायक उपकरण उपलब्ध करवाया।जिसके बाद महेश गागडा और जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने तमलापल्ली स्थित देवगुड़ी में माता जी का दर्शन किया और वापसी दौरान में गिलगिच्चा में देवी दर्शन करने पश्चात वापस लौटे।