Home Uncategorized वरिष्ठ नागरिक लक्ष्मी अजमेरा एवं बिसेन मंडावी ने लगाया कोविड टीका।

वरिष्ठ नागरिक लक्ष्मी अजमेरा एवं बिसेन मंडावी ने लगाया कोविड टीका।

311
0

वरिष्ठ नागरिकों एवं को-मार्बिड व्यक्तियों से टीका लगाने की अपील

बीजापुर-शासन के निर्देश के अनुरूप जिले में 1 मार्च से वरिष्ठ नागरिकों सहित चिन्हीत 20 बीमारियों से पीड़ित 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के को-मार्बिड व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है।जिले में वर्तमान में जिला अस्पताल सहित सभी 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण किया जा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरमगढ़ में आज कोविड का टीका लगाने वाले वरिष्ठ नागरिक वयोवृद्ध श्रीमती लक्ष्मी अजमेरा ने बताया कि कोविड टीकाकरण के बाद उन्हे आधे घंटे तक निगरानी कक्ष में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ द्वारा सतत् निगरानी किया गया।वहीं भैरमगढ़ निवासी वरिष्ठ नागरिक बिसेन मंडावी ने भी सीएचसी भैरमगढ़ में कोविड-19 का टीका लगाया।इन दोनों वरिष्ठ नागरिकों ने कोविड टीका लगाने के पश्चात कहा कि उन्हे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है।उक्त दोनों वरिष्ठ नागरिकों ने जिले के वरिष्ठ नागरिकों सहित को-मार्बिड व्यक्तियों से टीका लगाने की अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 का टीका लगाने के बाद उन्हे किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।अतएव वरिष्ठ नागरिक और को-मार्बिड व्यक्ति निःसंकोच होकर कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर कोविड-19 का टीका अवश्य लगवायें। ज्ञातव्य है कि वरिष्ठ नागरिक और 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के को-मार्बिड व्यक्ति कोविड टीकाकरण के लिए अपना पंजीयन टीकाकरण केन्द्रों पर करवा सकते हैं। इसके साथ ही जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पंजीयन किया जा रहा है।वरिष्ठ नागरिक और को-मार्बिड व्यक्ति आरोग्य सेतु एप्प के माध्यम से स्व-पंजीकरण करवा सकते हैं।पंजीयन के लिए आधार कार्ड, फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र, ड्रायव्हिंग लायसेंस, पेनकार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज इत्यादि पहचान पत्र में से कोई एक पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।वहीं 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के को-मार्बिड व्यक्तियों को मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया से रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टीश्नर के द्वारा निर्धारित प्रारूप में जारी प्रमाण पत्र को एप्प के जरिये Con-Win 2.0 में अद्यतन करना होगा अथवा प्रमाण पत्र की हार्डकाॅपी टीकाकरण स्थल में प्रस्तुत करना होगा।आज सीएमएचओ डाॅ. बीआर पुजारी जिला अस्पताल बीजापुर के कोविड टीकाकरण केन्द्र में वरिष्ठ नागरिकों तथा को-मार्बिड व्यक्तियों को कोविड टीका लगाने के लिए स्वयं मार्गदर्शन देते हुए परिलक्षित हुए।इस दौरान उन्होने वरिष्ठ नागरिकों तथा को-मार्बिड व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण के लिए पंजीयन संबंधी आवश्यक सलाह दी,वहीं उन्हे निःसंकोच होकर कोविड टीका लगाने की समझाईश दी।