Home छत्तीसगढ़ कार्यकर्ताओ ने बड़े ही धूम धाम से मनाया अपने सांसद विजय का...

कार्यकर्ताओ ने बड़े ही धूम धाम से मनाया अपने सांसद विजय का जन्मदिन.. …जन्मदिन पर बजे ढ़ोल नगाड़े

87
0

कार्यकर्ताओ ने बड़े ही धूम धाम से मनाया अपने सांसद विजय का जन्मदिन.. जन्मदिन पर बजे ढ़ोल नगाड़े…

भिलाई – दुर्ग सांसद विजय बघेल के जन्मदिन के अवसर पर जिले के विभिन्न जगहों से अपने लोकप्रिय सांसद को बधाई व शुभकामनायें देने सेक्टर फाइव निवास पहुंचे कार्यकर्ताओ व शुभचिंतको ने बुके, कके, पेंटिंग देकर अपने सांसद का जन्मदिन बढ़े ही धूम धाम से मनाया. सेक्टर 5 निवास पर पहुंचे कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों मैं इंद्रजीत सिंह छोटू, काली राय, अतुल चंद साहू, गुड्डा तिवारी, रजनीकांत पाण्डेय, पप्पू चंद्राकर, राजेश शर्मा, जोगा राव, अनिल सिंह,के एस बेदी,ललित चंद्राकर, महापौर भिलाई चरौदा चंद्रकांता मांडले, पूर्व जामुल पालिका अध्यक्ष लेख राम बंछोर, संजय दानी, दीप चटर्जी, संजय बघेल, अरविंदर सिंह खुराना, कुलबीर सिंह सलूजा, अवतार रंधावा, जीतेन्दर सिंह, सुखदेव सिंह, संदीप कोंडल, प्रिंस गबबरवाल, सतवीर सिंह, भागचंद जैन, उपासना साहू, मुन्ना पांडे, नितेश मिश्रा, समाजसेवी दिनेश लोहिया, रोहित तिवारी, चन्दन सिंह भदौरिया, अरुण सिंह, प्रमोद सिंह, गुलसन ढिंढे, प्रेम लाल साहू, सुनील साहू, सौरभ चौबे, आशीष मिंजे, पावन बड़जात्या, राम सिंह सोनू, पुरेंद्र साहू, अमृत पाल सिंह, ज्योति, रणजीत सिंह ठाकुर, विशाल ठाकुर, अमन शर्मा, संजय खन्ना, संदीप अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, किशोर कन्नौजे, सविता कनौजे जनपद अध्यक्ष राजनांदगाव, भानु राय, दीपक रावना, भोज राज सिन्हा, तुलसी ध्रुव, चंदू देवांगन, गुरमीत सिंह, प्रकाश यदु, जगजीत सिंह संदु प्रदीप दलई, राजीव चौबे सहित बालोद, बेमेतरा, राजनांदगाव, रायपुर के अलावा पाटन की जनता ने भी अपने नेता को बधाई दी… वही सांसद के घर के पर पौधा रोपण किया. लगातार बधाई देने वालों का ताँता सुबह से ही निवास पर लगा रहा. वही कार्यकताओ ने अपने नेता के साथ सेल्फी भी ली.. इस दौरान बड़ी संख्या मे महिला कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहीं…. जन्मदिन मनाने एक दर्जन से अधिक कार्यकर्त्ता की जब पॉकेट मारी हुई तो सांसद श्री बघेल को कहना पड़ा की बढ़ती लोकप्रियता से पहले लोगों ने हमारा फेल्स फाड़ा व आज जन्मदिन पर हमारे कार्यकर्ताओ की जेब काटने पॉकेट मार मेरे जन्मदिन पर दिखे. उन्होंने मंच से माइक लेकर कार्यकर्ताओ को कहा अपना पर्स व मोबाइल बचा कर रखे व अपने जेब मे हाथ डालकर रखे उन्होंने मौजूद सुरक्षा कर्मचारी को पॉकेट मारो को पकड़ने को कहा….