Home छत्तीसगढ़ मंत्री डॉ डहरिया ने किया लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण…..ग्राम बाना,...

मंत्री डॉ डहरिया ने किया लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण…..ग्राम बाना, चकवे परसदा में सामुदायिक भवन, सीसी रोड़ के लिए राशि देने की घोषणा की

135
0

ग्राम बाना, चकवे परसदा में सामुदायिक भवन, सीसी रोड़ के लिए राशि देने की घोषणा की

रायपुर 15 मार्च 2021

नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र आरंग के ग्राम बाना, चकवे और परसदा में लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।  इस दौरान उन्होंने नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण और सीसी रोड़ का भूमिपूजन किया।
       मंत्री डॉ डहरिया ने इस अवसर पर कहा कि आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में लगातार विकास कार्यों  की सौगात दी जा रही है। नए पंचायत भवन बनने से गाँव में जनप्रतिनिधियों की सामूहिक बैठक, विकास कार्यों के लिए चर्चा सहित अन्य आयोजन आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने ग्राम बाना में सतनामी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम को भी संबोधित किया। इस दौरान 6 लाख 50 हजार रुपए के सामुदायिक भवन की घोषणा की। ग्राम चकवे में उन्होंने बताया कि यहाँ 68 लाख रुपए के अनेक कार्य कराए गए है। मंत्री ने नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण और सीसी रोड़ का भूमिपूजन  और सतनामी समाज के भवन के लिए 5 लाख देने की घोषणा मंत्री ने  की। ग्राम परसदा में मंत्री डॉ डहरिया ने बताया कि यहाँ अभी तक 81 लाख रुपए के कार्य कराए जा चुके हैं। उन्होंने यहाँ पंचायत भवन का लोकार्पण किया और दो सीसी रोड़ के लिए राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री खिलेश देवांगन, श्री कोमल साहू, जिला पंचायत सदस्य दुर्गा राय,जनपद सदस्य प्रीति चंद्रशेखर साहू, श्री बसंत कुमार पांडेय, श्रीमती भगवती धुरंधर,सरपंच श्रीमती अनिता ललित बघेल, परसदा सरपंच श्री कोमल साहू आदि उपस्थित थे।