Home Uncategorized शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके,इसकी व्यवस्था हो-विधायक...

शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके,इसकी व्यवस्था हो-विधायक विक्रम

189
0

कुशल चोपड़ा बीजापुर(छग)

अतिआवश्यक मूलभूत सुविधाएं समय-सीमा में पूरा करे- विधायक विक्रम शाह मंडावी

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न,जिले के जनप्रतिनिधियों ने रखा अपना पक्ष।

बीजापुर-जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विधायक विक्रम शाह मंडावी की उपस्थिति में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई थी बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम,उपाध्यक्ष कमलेश कारम,बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे,बंसतराव ताटी समेत जिला पंचायत सदस्यगण,जिले के चारों जनपद अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित होकर अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं एवं आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी दिये।

विधायक श्री मंडावी ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्रों में दौरा कर अति महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को समन्वय स्थापित कर निराकरण करने की बात कही। वहीं शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं हाट-बाजार क्लीनिक मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान,गोधन न्याय योजना सहित अन्य योजनाओं की माॅनिटरिंग करने,उस पर अपना सुझाव,प्रशासन स्तर पर प्रदान करने ताकि शासन की समस्त योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक सुगमता से पहुंच सके।

कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों से स्थानीय स्तर की समस्याओं का निराकरण करने आश्वस्त किए।वहीं आंगनबाड़ी भवन, सीसी रोड जैसे विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की विधायक एवं कलेक्टर ने जिले के चारों ब्लाक में एक-एक आदर्श देवगुड़ी बनाने के लिए निर्देश दिए।जिसमें बीजापुर के तुमनार,भोपालपटनम के दम्मूर,उसूर के आवापल्ली एवं भैरमगढ़ के पिनकोंडा में आदर्श देवगुड़ी का निर्माण किया जायेगा।कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों से गर्मी के दिनों में गांवों में पेयजल एवं निस्तारी जल की पर्याप्त उपलब्धता के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।कई गांवों में पेयजल हेतु हैंडपम्प की आवश्यकता बतायी गई,जिसे नवीन नलकूप उत्खन्न कराने को कहा।लघु वनोपज संग्रहण के संबंध में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने लोगों में जागरूकता लाने के लिए जनप्रतिनिधियों से चर्चा किया एवं डीएफओ अशोक पटेल ने शासन द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज की खरीदी एवं उनके कीमत सभी जनप्रतिनिधियों को बताया, जिसमें 52 प्रकार के लघु वनोपज को खरीदा जा रहा है।पेंशन प्रकरण के संबंध में कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने उपसंचालक समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया कि प्रति माह पेंशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को नाम, खाता संख्या, पेंशन राशि जैसे जरूरी जानकारी जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत में उपलब्ध कराने को कहा। ताकि हितग्राहियों को अपने पेंशन की जानकारी के लिए बैंक का चक्कर न काटना पड़े,पूर्ण रूप से आश्वस्त होेने के पश्चात संबंधित बैंक में जाकर अपना राशि आहरण कर सकें।कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा यह मांग रखा गया था कि कई पेंशनर्स के पास दो-तीन खाते रहते है जानकारी के अभाव में पेंशन लेने अन्यत्र बैंक चले जाते हैं, जिससे उन्हे खाली हाथ लौटना पड़ता है।जिला पंचायत सीईओ पोषण लाल चन्द्राकर ने मनरेगा से संबंधित जानकारी जनप्रतिनिधियों के समक्ष साझा किया।मनरेगा से संबंधित अन्य नवीन कार्य की आवश्यकता के बारे में चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।