Home छत्तीसगढ़ मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया पलौद में किया गुरुघासीदास मंदिर का उदघाटन

मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया पलौद में किया गुरुघासीदास मंदिर का उदघाटन

170
0

रायपुर 20मार्च 2021

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया नवा रायपुर अंतर्गत पलौद में गुरु घासीदास मंदिर के उद्घाटन और गुरु गद्दी स्थापना समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बाबा गुरू घासीदास के बताये मार्ग और सिद्धांतों पर चल रही है। गुरु घासीदास बाबा ने पूरी मानवता को सत्य, अहिंसा, प्रेम, शांति एवं भाईचारा का रास्ता दिखाया। बाबा ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि संत किसी एक समाज के नही पूरे मानव समाज के होते हैं। बाबा गुरू घासीदास का यह संदेश सभी समाजों के लिए अनुकरणीय है। 

       उन्होंने कहा कि बाबा गुरू घासीदास के बताये मार्ग पर चलकर हम सब छत्तीसगढ़ को और अधिक विकसित राज्य बनायेंगे। इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्मित गुरु घासीदास मंदिर का उद्घाटन किया और जोड़ा जैतखंभ और बाबा की पूजा अर्चना की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री माखन कुर्रे, श्री बलदाऊ चंद्राकर, सरपंच श्रीमती तारिणी गोविंद साहू,कोमल साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।