बिलासपुर, 23 मार्च 2021
छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मुंगेली नाका ग्राउंड बिलासपुर में चल रहे 15 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का लोग बड़ी संख्या में आनंद उठा रहे हैं। प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी एवं अन्य प्रदेशों के व्यजनों का लुत्फ उठाने लोग यहां पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम को बिलासपुर की जनता का अच्छा सहयोग मिल रहा है। खादी तथा ग्रामोद्योग एवं स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों खादी वस्त्र की कुर्तियां, गमछे, शर्टिंग, जैकेट, कुर्ता, पैजामा, मास्क, खादी वस्त्र, काश्मीरी शाल, आचार पापड़, अश्वगंधा, अगरबत्ती, जड़ी बूटियां एवं अन्य आयुर्वेदिक दवाईयां इत्यादि दैनिक जीवन की वस्तुओं की भरपूर खरीददारी लोग कर रहे हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में 22 मार्च को श्री चंदन यादव ग्रुप मनोहर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में खादी बोर्ड के अधिकारी सहायक संचालक पंकज अग्रवाल, आर पी गौतम, पंकज पांडेय, प्रार्थी मालवी सहित खादी बोर्ड के कर्मचारी उपस्थित रहे।