कुशल चोपड़ा बीजापुर
विकास कार्यों में तेजी लाने कलेक्टर ने अधिकारियों को दिया निर्देश।
बीजापुर-कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने समय-सीमा की बैठक में विकास कार्यों में तेजी लाते हुए बरसात से पूर्व निर्माण कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।मुख्यमंत्री के घोषणा का क्रियान्वयन प्राथमिकता से पूर्ण करने शत-प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा। राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजना नरवा-गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी अंतर्गत गौठानों तथा गौठान ग्रामों के ग्रामीणों एवं महिला समूहों को मल्टी एक्टीविटी से जोड़ने व्यापक पहल करने समूहों की रूचि के अनुरूप कुक्कुटपालन, बकरीपालन, मछलीपालन, मशरूम उत्पादन, साग-सब्जी एवं ब्रिक्स, सीमेंट पोल निर्माण जैसे गतिविधियां संचालित करने एवं उसके लिए बाजार की उपलब्धता सुनिश्चित करने आवश्यक सुविधा मुहैया कराने को कहा। गौठानों में गोधन न्याय योजनान्तर्गत गोबर खरीदी, गोबर से निर्मित वर्मी खाद की शत-प्रतिशत विक्रय, वर्मी उत्पादन में बढ़ोत्तरी सहित चारागाह,सोलर पम्प इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के साथ-साथ कोरोना जांच एवं टीकाकरण में तेजी लाते हुए लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने आवश्यक निर्देश दिया गया।
वर्तमान स्थिति में खराब हैंडपम्प की मरम्मत एवं नवीन हैंडपम्प की जानकारी लेते हुए पेयजल समस्या को गंभीरता से लेते हुए सर्वसाधारण को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए कहा।आश्रम-छात्रावास,स्कूल,आंगनबाड़ी जैसे संस्थाओं में रनिंगवाटर उपलब्ध कराने पोषणवाटिका निर्मित कराने के लिये दिशा-निर्देश दिया।वनाधिकार प्राप्त हितग्राहियों को फलदार वृक्ष प्रदाय कर वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने सहित राशन कार्ड में आधार लिंकेज की स्थिति से अवगत हुए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने वर्तमान में वृहद स्तर में लघुवनोपज संग्रहण को मद्देनजर रखते हुए ग्रामीण संग्राहकों को लघु वनोपज का उचित कीमत प्रदान कराने वन-धन संग्रहण केन्द्रों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज की खरीदी सुनिश्चित कराने एवं ग्रामीणों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की जानकारी देने व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा।जिससे वे कीमती वनोपज को व्यापारी एवं बिचैलियों के पास सस्ते दर में न बेचे। हाट-बाजारों एवं सार्वजनिक जगहों पर बैनर पोस्टर के माध्यम से निर्धारित दर से अवगत कराएं एवं प्रेरित करें जिससे उसका वाजिब दाम उसे मिल सकें।विभिन्न विषयों पर समीक्षा करते हुए कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रवि साहू,एसडीएम बीजापुर देवेश कुमार ध्रुव,डीएफओ अशोक पटेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला सहित जिले के सभी जिला अधिकारी,डिप्टी कलेक्टर,तहसीलदार,सीएमओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।