Home Uncategorized कलेक्टर रितेश अग्रववल ने जिले वासियो से की अपील,कोरोना संक्रमण को रोकने...

कलेक्टर रितेश अग्रववल ने जिले वासियो से की अपील,कोरोना संक्रमण को रोकने टीकाकरण आवश्य कराए।

100
0

कुशल चोपड़ा बीजापुर

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने स्वयं को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखने टीकाकरण अवश्य करायें-कलेक्टर

बीजापुर-कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले के समस्त नागरिकों को जिनकी उम्र 45 वर्ष या उससे अधिक है, भयमुक्त होकर टीका लगवाने की अपील की है।जिस तरह से कोरोना का संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है।उसे गंभीरता से लेते हुए सभी नागरिक स्वतः टीकाकरण के लिये आगे आए और जिले के शत-प्रतिशत लोग टीकाकरण करवाकर स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षा प्रदान करने में महत्ती भूमिका निभाये। टीकाकरण का कोई साईडइफेक्ट नहीं है पूर्णतः सुरक्षित है। टीकाकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक, ड्रायविंग लायसेंस, पैनकार्ड या अन्य कोई फोटोयुक्त दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। इसके साथ ही सम्बन्धित लाभार्थियों का मोबाईल नम्बर की जानकारी देने के साथ ही मोबाईल सहित अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में उपस्थित होकर टीका लगवा सकते है। टीकाकरण होने के बाद भी कोविड नियमों का पालन करें। मास्क अनिवार्यतः पहने सार्वजनिक जगहों पर कम ही जाए अति आवश्यक होने पर सार्वजनिक जगह पर सामाजिक दूरी का पालन करें एवं नियमित अंतराल में अपने हाथों को सैनेटाईजर, साबुन या हैंडवाश से धोते रहे। इन छोटी-छोटी सावधानियों से संक्रमण को रोका जा सकता है।