Home Uncategorized तर्रेम में शहीद जवान सुभाष नायक को नम आंखों से दी गई...

तर्रेम में शहीद जवान सुभाष नायक को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई।

165
0

कुशल चोपड़ा बीजापुर

कलेक्टर,एसपी,जनप्रतिनिधि एवं साथी जवानों ने दी शहीद जवान को श्रद्धांजलि।

बीजापुर-बीजापुर जिले के तर्रेम में माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 23 जवान शाहिद हो गये शाहिद जवानों में उसूर ब्लॉक के बासागुडा निवासी आरक्षक सुभाष नायक नक्सलियों के साथ बहादुरी से लड़ते हुए शाहिद हुए सुभाष के शहीद होने की खबर से पुरे इलाके में शौक की लहर दौड़ गई सुभाष का परिवार मूलतः उड़ीसा के निवासी है जो पिछले तीन दशक बासागुड़ा में निवासरत थे कुछ वर्ष पहले ही सुभाष के पिता गुजर गए सुभाष अपने माता पिता का एकलौता पुत्र था उनके के मौत के बाद मानो उनके परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है।सुभाष अपने पीछे अपनी माँ,पत्नी और दो मासूम बच्चों को छोड़ गए।रविवार शाम के जिलाचिकित्सालय बीजापुर में पीएम के बाद सोमवार की सुबह शव को ससम्मान उनके गृहग्राम बासागुड़ा लाया गया जहाँ बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल एवं बीजापुर पुलिस अधिक्षक कमलोचन कश्यप ने श्रद्धांजलि अर्पित कर दुख जताए एवं साथी जवानों ने भी नम आंखों शाहिद सलामी देकर श्रदांजलि अर्पित किए सुभष कि अंतिम यात्रा में गांव के सैकड़ो लोग शामिल हुए।