इंकोड्रोमा से पीड़ित राजेश स्वस्थ होकर कलेक्टर रितेश अग्रवाल को दिया धन्यवाद।
बीजापुर-बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लाॅक अंतर्गत तालनार निवासी राजेश तेलामी इंकोड्रोमा (रीढ़ की हड्डी में दिक्कत) से पीड़ित थे।जिससे उनके दोनों पैर शून्य हो जाता था और उन्हे चलने-फिरने में दिक्कत होती थी।इस बीच कृतज्ञता ट्रस्ट कल्याण आश्रम बारसूर के सहयोग से उन्होने कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल से उपचार कराये जाने सहायता देने संपर्क किया।इस पर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने राजेश तेलामी की परेशानी को मद्देनजर रखते हुए उन्हे उपचार के लिए डीकेएस सुपर स्पेश्यिलियटी हाॅस्पीटल रायपुर भेजने की संवदनशील पहल की।जिससे अब राजेश तेलामी उपचार के बाद स्वस्थ हो गये हैं।आज राजेश तेलामी और उनके पिता सोमा राम ने कलेक्टर रितेश अग्रवाल से भेंटकर निर्धन परिवार को बेहतर उपचार के लिए सहायता प्रदान करने आभार व्यक्त कर उन्हे धन्यवाद दिया।इस दौरान कल्याण आश्रम बारसूर के रामचन्द्र गोड़बोले ने बताया कि राजेश तेलामी के परेशानी को देखते हुए उन्हे उपचार सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दानदाताओं से सहयोग राशि संग्रहित किये।लेकिन समुचित व्यवस्था नहीं होने पर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल से संपर्क कर राजेश तेलामी के उपचार हेतु सहायता देने का अनुरोध किये।जिससे कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने संवेदनशीलता के साथ त्वरित रूप से राजेश तेलामी के बेहतर उपचार हेतु पहल की।रायपुर में भी उनके पहल के फलस्वरूप प्रतीक वर्मा एवं चन्द्रेश कुमार ने ईलाज के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान किया और राजेश तेलामी उपचार के पश्चात अब पूरी तरह स्वस्थ हैं।इस दौरान डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।