Home छत्तीसगढ़ 96 वर्षीय बुजुर्ग महिला शांता चंद्रशेखर देशमुख ने लगवाया टीका

96 वर्षीय बुजुर्ग महिला शांता चंद्रशेखर देशमुख ने लगवाया टीका

58
0

रायपुर 15अप्रेल 2021

 रायपुर के कबीर नगर निवासी 96 वर्ष की बुजुर्ग महिला सांता चंद्रशेखर देशमुख ने आज यहां पं रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के टीकाकरण केंद्र में कोरोना से बचाव हेतु टीका लगवाया। 

चलने में उन्हें परेशानी होती है इसलिए स्वास्थ्य विभाग कि स्टाफ जूही एंथोनी द्वारा उन्हें उनके परिजनों के समक्ष कार में ही बैठा कर टीकाका लगया।

कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए  45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों का  टीकाकरण किया जा रहा है । इसके लिए जिले में 299 केंद्र बनाए गए हैं। 

96 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने टीका लगवाकर लोगों में यह संदेश दिया है कि कोराना महामारी  से जंग में सभी शामिल हैं । कोरोना से बचाव हेतु जो मुहिम चलाई जा रही है उसके लिए टीका लगाया जाना कितना आवश्यक है।

उन्होंने टीका लगाने के पश्चात कहा कि महामारी से बचाव हेतु टीका लगवाना जरूरी है। साथ ही उन्होंने यह भी अपील की कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोग टीका लगवाएं ।