Home छत्तीसगढ़ संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने कोरोना के रोकथाम हेतु दिये...

संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने कोरोना के रोकथाम हेतु दिये बीस लाख रुपए

329
0

सूरजपुर/16 अप्रैल 2021

   संसदीय सचिव एवं भटगांव विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े ने कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु जिला प्रशासन सूरजपुर को आवश्यक संसाधन जुटाने एवं कारगर उपाय करने हेतु अपने विधायक निधि से बीस लाख रुपए अनुशंसा किया है। ज्ञात हो कि कोरोना कोविड -19 एक वैश्विक महामारी का रूप धारण करता जा रहा है, जिस कारण दिन प्रतिदिन जिला एवं प्रदेश में सैकड़ों की संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं एवं कई लोगों को अपनी जान गवाना पड़ रहा हैं। इस विषम परिस्थितियों में कोरोना महामारी से लड़ने हेतु संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े द्वारा विधायक निधि से बीस लाख रुपए जिला प्रशासन सूरजपुर को दिया गया है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है।