Home छत्तीसगढ़ डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र में उत्पादन प्रारम्भ

डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र में उत्पादन प्रारम्भ

360
0

डिमरापाल

जगदलपुर 16 अप्रैल 2021

 शासकीय मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में नवनिर्मित ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र में उत्पादन प्रारंभ हो गया है। शुक्रवार को इंजीनियरों ने संयंत्र से ऑक्सीजन के उत्पादन की तकनीकी जानकारी का प्रदर्शन मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों और तकनीकी अधिकारियों और तकनीशियनों के सामने किया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ यूएस पैकरा, अधीक्षक डॉ. केएल आजाद सहित मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक, तकनीशियन और सीजीएमएससी के इंजीनियर मौजूद थे। लगभग पौने दो करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस संयंत्र में प्राकृतिक हवा से ऑक्सीजन का निर्माण किया जाएगा, जो सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम के जरिये मरीजों तक पहुंचाया जाएगा। इस संयंत्र में प्रतिदिन लगभग 175 सिलेंडर ऑक्सीजन का निर्माण किया जा सकेगा। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य विभाग और बस्तर जिला प्रशासन के प्रयासों से सीजीएमएससी द्वारा निर्मित इस ऑक्सीजन निर्माण संयंत्र की स्थापना से मरीजों को काफी राहत मिलेगी।