Home छत्तीसगढ़ कोरोना से बचाव के लिए 91 वर्षीय दुर्गा देवी ने टीका लगवाकर...

कोरोना से बचाव के लिए 91 वर्षीय दुर्गा देवी ने टीका लगवाकर लोगों को किया जागरूक

122
0

    रायपुर, 17 अप्रैल 2021

 कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण के तहत बिलासपुर जिले की 91 वर्षीय महिला श्रीमती दुर्गा देवी ने कोरोना टीका लगवाकर लोगों को जागरूक किया है। कुदुदंड निवासी 91 वर्षीय दुर्गा देवी उपाध्याय ने आयुर्वेदिक अस्पताल में बनाये गए कोविड टीकाकरण केंद्र में कोरोना टीका का पहला डोज लगवाया। श्रीमती उपाध्याय ने कहा कि शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए यह टीका 45 वर्ष से अधिक की आयु वाले सभी लोगों को लगाया जा रहा है। उन्होंने सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने का अनुरोध किया है जिससे कि हमारे साथ हमारे परिवार एवं अन्य लोग भी सुरक्षित रह सके।