रायपुर 20 अप्रैल 2021
कोरोना संक्रमण की रोकथाम और कोरोना मरीजों के समुचित इलाज के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अपील पर सामाजिक सहयोग से कोविड केयर सेंटर खोले जा रहे हैं। इसी कड़ी में जनपद पंचायत बागबाहरा में कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है, जहां गंभीर मरीजों का निःशुल्क इलाज हो रहा है। विधायक श्री द्ववारिकाधीश यादव की पहल पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और विभागों के समन्वय से मरीजों के भोजन, पानी एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। यहां ऑक्सीजन सेलेण्डर एवं कॉन्सेट्रेनटर मशीन की व्यवस्था के साथ ही विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी अपने स्टाफ और कोरोना वॉरियर्स के साथ कोरोना मरीजों की इलाज कर रहे हैं।
अनुविभगीय अधिकारी राजस्व श्री भागवत जायसवाल ने बताया कि इसका संचालन शुरू हो गया है। इस कोविड सेंटर में चंद्राकर समाज ने आरओ मशीन एवं आवश्यक दवाईयों की 1000 किट, साहू समाज द्वारा ऑक्सीजन रिफिलिंग का खर्च, जैन और पंजाबी समाज द्वारा 12 सिलेंडर की व्यवस्था की गई है। थोक सब्जी व्यापारियों द्वारा सब्जी दान की जा रही है। जनपद पंचायत और नगर पंचायत बागबाहरा द्वार कंस्टेक्टर मशीन एवं मॉनिटर उपलब्ध कराया गया है। इस 80 सीटर कोविड सेंटर में मरीजों को प्रोटोकॉल के तहत दवाईयां, इंजेक्शन, डॉक्टरी परामर्श के साथ ही उनके भोजन-पानी की व्यवस्था की गई है। बागबाहरा में कोविड केयर सेंटर शुरू होने से क्षेत्र के कोरोना मरीजों को जिला कोविड केन्द्र या मंहगे अस्पतालों में लंबी लाइन लगाने से मुक्ति मिलेगी।