राशि स्वीकृति के लिए एल्डरमैनों ने की कलेक्टर श्री डोमन सिंह से मुलाकात
महासमुंद 28 अप्रैल 2021
वैश्विक कोरोना महामारी से निपटने नगरपालिका परिषद् महासमुंद के एल्डरमैनों ने हाथ बढ़ाते हुए अपनी-अपनी निधि से डेढ़-डेढ़ लाख रूपए देने का निर्णय लिया है। उक्त राशि से शव वाहन क्रय की जाएगी। आज बुधवार को संसदीय सचिव श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर की मौजूदगी में उक्त राशि की स्वीकृति के लिए एल्डरमैनों ने कलेक्टर श्री डोमन सिंह से उनके कार्यालयीन कक्ष में मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने उनके इस निर्णय को अनुकरणीय पहल बताया। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के साथ पहुंचे एल्डरमैन श्री गुरमीत सिंह चावला, श्री सुनील चंद्राकर व श्री जावेद चैहान ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि वर्तमान समय में महासमुंद क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। संक्रमित व्यक्तियों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम ले जाने में परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा शव वाहन की आवश्यकता महसूस की जा रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए संसदीय सचिव श्री चंद्राकर की पहल पर नगरपालिका के एल्डरमैनों ने अपनी-अपनी निधि से डेढ़-डेढ़ लाख रूपए की राशि देने का निर्णय लिया है। इस राशि की स्वीकृति के लिए एल्डरमैनों ने सहमति पत्र भी सौंपा। कलेक्टर श्री सिंह ने उनके इस पहल को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शासन-प्रशासन के साथ ही सभी को अपनी सहभागिता निभानी होगी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा भी उपस्थित थे।