स्वस्फूर्त टीकाकरण केंद्र आकर लगवा रहे कोविड का टीका
जांजगीर-चांपा 28 अप्रैल 2021
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में सघन कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। टीकाकरण अभियान के तहत जिले में भी टीके के प्रति लोगो को जागरूक करने के साथ-साथ व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। प्रथम चरण में फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के साथ साथ 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों का भी टीकाकरण कराया जा रहा है। टीकाकरण कार्यक्रम के तहत निर्देशित पात्र हितग्राहियो का शत-प्रतिशत वैक्सिनेशन करने सभी ग्रामों एवं नगरीय क्षेत्रों में टीकाकरण किया जा रहा है। साथ ही टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित व प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।
आज जिला चिकित्सालय परिसर के टीकाकरण केन्द्र में जांजगीर लिंक रोड निवासी 72 वर्षीय अधिवक्ता श्री जयप्रकाश शुक्ला, श्री सुधाकर साव, सांस्कृतिक भवन के टीकाकरण केन्द्र में इंदिरानगर की 50 वर्षीय श्रीमती प्रमिला चैहान, खोखरा के श्री संतोष देवागंन और चितरपारा की श्रीमती अरूणा बाई ने कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहने टीकाकरण कराया । उन्होंने बताया कि पहले उनके मन में टीके को लेकर कदाचित भय था, लेकिन टीका लगवाने के बाद बिलकुल सामान्य स्थिति है। यह भी बताया कि जिन लोगों ने कुछ दिनों पहले टीकाकरण कराया था, उन्होंने भी इसको सकारात्मक व उपयुक्त बताया, जिसके बाद अब लोगों के मन में टीकाकरण को लेकर किसी तरह की भ्रांति या संशय नहीं है। इस प्रकार लोगों ने कोरोना वायरस से बचने के लिए टीकाकरण पर भरोसा जताया है। कुछ लोग स्वयं टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं, जबकि कुछ ऐसे वयोवृद्ध जो केन्द्र तक आने में सक्षम नहीं हैं अथवा जो इसके महत्व को समझ नहीं पा रहे हैं, उन्हे टीम द्वारा समझाइश देकर वैक्सिनेशन किया जा रहा है।