Home छत्तीसगढ़ मंत्री श्री लखमा ने हितग्राहियों को प्रदान किया दो माह का राशन

मंत्री श्री लखमा ने हितग्राहियों को प्रदान किया दो माह का राशन

222
0

रायपुर, 03 मई 2021

 उद्योग एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने केरलापाल ग्राम पंचायत के हितग्राहियों को मई तथा जून माह का एकमुश्त खाद्यान्न प्रदान किया। उन्होंने सुकमा जिले में केरलापाल की पीडीएस दुकान पर अंत्योदय राशनकार्डधारी श्रीमती सोमारी यादव, श्रीमती बालमति को दो माह का मुफ्त 70 किलो चावल, गुड़, चना एवं शक्कर प्रदान किया। इसके साथ ही प्राथमिकता राशनकार्ड धारी श्रीमती सरोजनी बघेल, श्रीमती फूलमती यादव एवं श्रीमती पूनम यादव को भी खाद्यान्न का वितरण किया गया। हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कोविड महामारी के प्रकोप के दौरान गरीब लोंगों के प्रति राज्य शासन की संवेदनशीलता के लिए धन्यवाद दिया।

 उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के प्रबंधन के अंतर्गत राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अन्त्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एकल निराश्रित एवं अन्नपूर्णा श्रेणी के राशनकार्डधारकों को माह मई 2021 तथा जून 2021 के लिए चावल का एकमुश्त वितरण किया जा रहा है।