Home छत्तीसगढ़ आखिरकार दुवाएं हार गई, प्रिय नेता दीपक कर्मा नहीं रहे……

आखिरकार दुवाएं हार गई, प्रिय नेता दीपक कर्मा नहीं रहे……

252
0

आखिरकार दुवाएं हार गई, प्रिय नेता दीपक कर्मा नहीं रहे…….
दंतेवाड़ा-आखिरकार जिले के युवा लोकप्रिय नेता कल रात 3 बजे इस दुनिया को अलविदा कह गए और छोड़ गए तमाम यादें…. आपको बता दे कि लंबे समय से रायपुर के एक निजी चिकित्सालय में दीपक कर्मा भर्ती थे ।लंग्स में इन्फेक्शन का इलाज चल रहा था चिकित्सकों ने भरपूर कोशिशें की लेकिन विधि का विधान ही था कि श्री कर्मा वापस नहीं लौट सके ।उनके भर्ती होने के बाद से पूरा प्रदेश उनके लिये दुवाएं, प्राथनाएं कर रहा था ।सभी के लाडले के ऐसे चले जाने से प्रदेश में मातम है ।ईश्वर उनको श्रीचरणों में जगह दे यही कामना जिलेवासी करते हैं ।