Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद ब्रेकिंग……..बल्दी बाई का आज सुबह निधन

गरियाबंद ब्रेकिंग……..बल्दी बाई का आज सुबह निधन

334
0

गरियाबंद ब्रेकिंग

बल्दी बाई का आज सुबह निधन ।

06 मई 2021 ।ग्राम कुल्हाड़ी घाट की रहने वाली बल्दी बाई का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया । कल ही वह मेकाहारा रायपुर से स्वस्थ होकर लौटी थी। फिलहाल उसका कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव था । इसके पहले 25 अप्रैल को उनका कोविड-19 रिपोर्ट पोसिटिव आया था । स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ एन आर नवरत्न ने बताया कि मेकाहारा रायपुर में उनका कोविड-19 उपचार चल रहा था और नेगेटिव होने के पश्चात कल उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया । गरियाबंद जिला चिकित्सालय में भी उनका प्राथमिक चेकअप कर उन्हें कुल्हाड़ी घाट के लिए रवाना किया गया था । वहां भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा चेकअप किया गया,उनकी स्थिति सामान्य थी। लेकिन आज सुबह 8:00 बजे के आसपास उनकी तबीयत खराब हुई और कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी मौत हो गई ।